ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से है, जहां की आरपीएफ टीम ने मंगलवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काली महाल चौराहे पर चल रहे अवैध टिकट बनाने के व्यापार का भंडाफोड़ किया। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को गिरफ्तार करते हुए दो काउंटर, 11 ई टिकट, दो कम्प्य़ूटर एवं एक प्रिंटर बरामद किया। पकड़ा गया अभियुक्त बकायदा आइआरसीटीसी का लाइसेंस लेकर व्यक्तिगत आइडी से आरक्षित व ई टिकट बनाता था। आरपीएफ की इस अचानक कार्रवाई से अवैध टिकट बनाने वाले गिरोहों में खलबली मची हुई है।
मुखबिर से आरपीएफ टीम को सूचना मिली थी कि काली महाल चौराहा स्थित आशियाना टूर एंड ट्रवेल्स टूर एंड ट्रवेल्स साइबर कैफे में रेलवे के ई टिकट का कारोबार किया जा रहा है। इस आधार पर टीम ने तत्काल क्राइम ब्रांच को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने आइ आर सी टी सी से लाइसेंस लिया है। अपनी आइडी पर अवैध टिकट बनाता है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित काली महाल निवासी वसीम अहमद है। उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। बताया कि टिकट के अवैध कारोबार करने वालों पर 147 धारा के तहत तीन साल की सजा या दस हजार जुर्माना लग सकता है।