ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ के कीनाराम मठ से है। जहां कीनाराम मठ मार्ग पर अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस कर्मियों पर कब्ज़ा जमाए परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। वही महिला और पुरुषों द्वारा प्रशासनिक टीम पर हमला किए जाने के क्रम में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए साथ ही जेसीबी का शीशा भी टूट गया। मौके पर इस कदर उत्पात मचा कि प्रशासनिक टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बलुआ थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के मोहर गंज चौकी अंतर्गत रामगढ़ गांव में बाबा किनाराम मठ मार्ग पर एक दबंग परिवार द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभुनारायान सिंह एवं प्रदीप सिंह ने जिलाधिकारी से उक्त मामले की शिकायत करने के साथ ही कोर्ट में गुहार लगाई। कार्रवाई का निर्देश मिलते ही उपजिलाधिकारी सकलडीहा ड्रा संजीव सिंह, तहसीलदार वंदना मिश्रा बलुआ पुलिस सहित जेसीबी लेकर उक्त कब्जा को हटाने पहुंचे।
कब्ज़ा जमाए परिवार के लोगों ने गाली गलौज देने के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक टीम पर पथराव शुरू कर दिया। जेसीबी का शीशा टूट गया और कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए। मौके की नजाकत को समझते हुए टीम वापस लौट गई। एसडीएम सकलडीहा ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। हर हाल में अवैध कब्ज़ा हटाया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।