ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
चंदौली, 11 दिसम्बर 2020- केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन ( टीका ) कुछ ही दिनों में आने की सूचना से लोगों में कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता कम हो गई है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जनता से आग्रह किया गया है | जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक स्वयं के साथ दूसरों के बचाव के लिए मास्क का प्रयोग और दो गज दूरी पालन बेहद जरूरी है | त्योहारों से लेकर शादी व समारोह और बाज़ारों में बढ़ती भीड़ में कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाह दिख रही है जिसको लेकर राज्य स्तरीय व स्थानीय विभाग की चिंता बढ़ गई हैं | डॉ मिश्रा ने कहा कि जनता को जागरूक होना होगा | मास्क और दो गज दूरी ही कोरोना से बचाव का एक मात्र विकल्प है |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन / कोविड के नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने कहा कि बिना मास्क के बाज़ारों में जाना लोगों के लिए आम बात होती जा रही है | विगत दिनों पूर्व में राज्य सरकार द्वारा भी शादी समारोह में कम से कम लोगों को जाने की अनुमति दी गई है | लेकिन इसके बाद भी लोग बिना मास्क के ही समारोह में शामिल हो रहें हैं जिससे न सिर्फ वह स्वयं के लिए बल्कि परिवार मौजूद बुजुर्ग, बच्चे व गर्भवती महिलाओं को भी प्रभावित कर सकते हैं |
‘जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं’ यह मंत्र सभी को ध्यान में रखना चाहिए | डॉ सिंह ने कहा कि शादी व समारोह में परिवार की तरफ से हो सके तो एक ही सदस्य जायें, बच्चों व बुजुर्गों के प्रति उचित दूरी का विशेष ध्यान रखें, मास्क का प्रयोग करें | बेवजह बाजार न जायें, बच्चों को बिना मास्क बाहर न जाने दें, बुजुर्गो को भीड़ से दूर रखें । घर आए हुये लोगों से दूरी बना कर बात करें और खुद भी मास्क लगा कर ही बात करें | बाजार में सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह किसी भी चीज को हाथ न लगाएं |
मॉल, होटल व भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, साथ ही बाहर के खाने पीने की चीजों का इस्तमाल न करें | बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम को बिलकुल नजरअंदाज न करें, डॉक्टर की सलाह जरूर लें |