रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आमजन मानस में सुरक्षा की भावना को और प्रबल करने हेतु एसपी अमित कुमार द्वारा रविवार को प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ मुगलसराय में पैदल गश्त कर दुकानदारों एवं व्यापारियों व राहगीरों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने सहित दुकानों के सामने ठेले व खुमचे न लगाने देने व सुगम यातायात संचालन हेतु प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय सहित सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सभी से कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड,टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान, गश्त करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां/छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु जागरूक करनें के साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया है।