ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली में विगत दिनों सुर्खियों में छाए रहे रेप एवं गर्भपात कराने के पश्चात बीएचयू में इलाज के दौरान एक लड़की की मृत्यु हो गई थी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाबत दबाव आ गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सख्त निर्देश के पश्चात मुगलसराय के चधासी में घटी इस घटना का पटापेक्ष करने में पुलिस जी जान से जुट गई। इसी का परिणाम रहा कि 19 वर्षीय लड़की के साथ पहले जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने व सम्बन्ध के पश्चात गर्भधारण होने के बाद जबरन गर्भपात कराया जाना एवं गर्भपात के दौरान बिगड़ी युवती के हालत के मद्देनजर बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद
पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाबत लगातार पुलिस की दबिश जारी रही। इस क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर बलात्कार एवं जबरन गर्भपात कराने वाले अभीयुक्त को पराग डेयरी फर्म के समीप से एवं गर्भपात कराने की दोषी महिला को चकिया तिराहे से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। अभीयुक्त गौतम चौहान ने बताया कि अपने गांव की उक्त लड़की के साथ मैंने जबरन कई माह तक अवैध सम्बन्ध बनाया। उसको धमकी दिया था कि किसी को इसके बारे में बताओगी तो अंजाम बुरा होगा। इसी दौरान उसे गर्भधारण हो गया,निजात पाने के लिए मैंने मुग़लचक की महिला गुलाबी देवी से संपर्क कर गर्भपात करा दिया। जिसके बाद लड़की की हालत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में गिरफ्तार दोनों अभीयुक्त जनपद चंदौली के ही निवासी हैं।