ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से है। जहां कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर किसानों के 18 फ़रवरी को प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान को लेकर जंक्शन सहित पूरे मंडल को हाई अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है।
बुधवार को स्थानीय जंक्शन पर जीआरपी , आरपीएफ व डाग स्क्वायड की संयुक्त टीम द्वारा चप्पे – चप्पे पर जांच की गई। रेलवे ट्रैक सहित यात्रियों के सामान एवं जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में जांच के साथ चौकसी बरती जा रही है।
सुरक्षा बलों ने जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, वाहन स्टैंड एवं एटीएम बूथों पर जांच की गई। आंदोलन को ध्यान में रखते हुए रेलवे की संपत्तियों पर कोई असर न पड़े इसके लिए जीआरपी, आरपीएफ एवं डाग स्क्वायड दस्ता को अलर्ट करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बाबत जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में वृद्धि कर दी गई है।