Breaking News

चंदौली : एसओ वंदना सिंह द्वारा पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में पत्रकार हुए लामबन्द …धरनारत, मनाने पहुंचे आलाधिकारी

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

– सुर्खियों में रहना एसओ वंदना सिंह की आदत में है शुमार…
– तीन दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन

खबर जनपद चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र से है, जहां जनपद की एकमात्र लेडीज सिंघम बनने की होड़ में शामिल एसओ वंदना सिंह का नाता विवादों से घिरा हुआ है। सुर्खियों में छाए रहने की इसी कड़ी में इस बार वह दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से भीड़ गई।मामला गुरुवार को ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की चेकिंग के दौरान कवरेज को पहुंचे पत्रकारों के साथ हुआ।थाना प्रभारी शहाबगंज वंदना सिंह द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और प्रिंट मीडिया के पत्रकार मंगला सिंह के साथ कवरेज के दौरान फोटो खींचने पर मोबाइल कैमरा छीनने का कृत्य किया गया । जबकि पत्रकारों द्वारा ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की खबर पर कवरेज करने पहुंचे थे, उसी दौरान एसओ द्वारा ओवरलोड ट्रक का हवा निकालने के कृत्य की फोटो लेने पर इंस्पेक्टर वंदना सिंह भड़क उठी और पत्रकारों की मोबाइल छीनने के साथ बात देख लेने तक जा पहुंची। नाराज पत्रकारों ने एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान लाम बन्द पत्रकारों ने एक स्वर में जोरदार प्रदर्शन किया।
पत्रकारों के धरना रत होने कि सूचना मिलते ही पत्रकारों के मान मनौव्वल को सीओ चकिया प्रीति त्रिपाठी, तहसीलदार फूलचंद यादव मौके पर पहुंचे लेकिन पत्रकार एसपी के आने कि बात और एसओ के निलंबन की मांग को डटे हुए थे। काफी मान मनौव्वल और तीन दिन के अंदर मामले कि जांच कर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर धरना रत पत्रकार माने। प्रदर्शन में मुख्य रूप से ग्रापय के जिलाध्यक्ष आंनद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …