जनपद चंदौली में विधानसभा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के लिए रविवार को विधायक साधना सिंह द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई बूथों पर ताला लटकता मिला एवं बीएलओ भी गायब पाए गए। इस बात की सूचना विधायक ने डीएम नवनीत सिंह चहल को दी। डीएम ने विधायक की जानकारी को संज्ञान में लेते हुए बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पीडीडीयू नगर विधायक साधना सिंह द्वारा चंदौली नगर समेत मध्धु पुर, जगदीशसराय आदि कई बूथों का जायजा किया गया। इस दौरान बूथ पर कोई उपस्थित नहीं मिला। बदहाल यही स्थिति मुगलसराय के बूथों पर भी देखने को मिली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोगों से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।
बोली, मताधिकार कर सरकार चुनने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इसमें कोताही न बरतें। सरकार व जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाने की बजाय,विकास करने वाले लोगों को चुनें। यह तभी संभव होगा जब मतदाता सूची में नाम दर्ज होगा। विधायक के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही सदर तहसीलदार समेत अधिकारियों की टीम ने बूथों का जायजा लिया। इस दौरान कई बूथों पर बीएलओ की सुस्ती एवं कमियां नजर आई। इस दौरान विजय शंकर पांडेय,राघवेंद्र सिंह,संजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS