ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में काउंसलिंग कराने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान तीन अभ्यर्थियों के अभिलेख में गड़बड़ी पाई गई। 87 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। राज्य मंत्री ने सरकार की नीतियों एवं विकास कार्यों का पुरजोर बखान किया साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को ईमानदारी एवं दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान भी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाया जा रहा है। योग्यता के अनुरूप युवाओं को रोजगार दिए जा रहें हैं। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। शिक्षा व्यवस्था को भविष्य के लिए बेहतर बनाने की जिम्मेदारी नए शिक्षकों पर है। कार्यक्रम के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि महानगरों में मेट्रो दौड़ रही हैं तो छोटे शहरों एवं गांवों में भी विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। वही भाजपा विधायक साधना सिंह ने भी सरकार की नीतियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को प्रतिबद्ध है।
इस दौरान बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में 100 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें 90 उपस्थित रहे। तीन अभ्यर्थियों के अभिलेखों में कमियां पाई गई हैं। 87 को नियुक्ति पत्र मिला है। इन्हें जल्द ही स्कूलों में नियुक्त कर दिया जाएगा।
इस दौरान सीडीओ डॉ एके श्रीवास्तव, डीआईओएस डॉ विनोद राय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे सहित अन्य मौजूद रहे। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नियुक्ति पत्र का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।