ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जिले में प्रथम चरण (22 जनवरी) में जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड का टीका लगा था शुक्रवार को उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी डोज़ लगाई गयी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि प्रथम चरण में जो स्वास्थ्य कर्मी किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए थे , शुक्रवार को उन छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाने का अंतिम मौका दिया गया | इसके तहत जिले के छह केंद्रों पर 10 सत्र का आयोजन कर 728 लोगों को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 504 लोगों का टीकाकरण किया गया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / कोविड नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने कहा टीकाकरण से किसी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है और न ही किसी अफवाहों पर ध्यान देने की | उन्होने कहा कि टीके से ही कोरोना वायरस से व्यक्ति को बचाया जा सकता है | पिछले माह 16 जनवरी से 15 फरवरी तक हुए टीकाकरण के दौरान पूरे जिले में प्रतिकूल प्रभाव का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है | यह टीक पूर्ण रूप से सुरक्षित और प्रभावी सिद्ध होने पर ही उपयोग किया जा रहा है | इसलिए इसे लेकर भ्रम में न आएं, टीकाकरण अवश्य करवाएं । आने वाले दिनों में देश कोविड -19 से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एन एच एम डॉ आर बी शरण ने बताया कि प्रथम चरण के छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व अन्य कर्मचारियों को सूचीबद्ध टीकाकरण किया गया | आज उन छूटे हुए हेल्थ वर्कर को अंतिम मौका दिया गया | साथ ही प्रथम चरण के दूसरे सत्र यानि की 22 जनवरी को पहला डोज़ (कोविशील्ड) लेने वालों को आज दूसरी डोज़ दी गयी | 16 जनवरी को कोविड -19 वैक्सीन आने के बाद सरकारी और निजी चिकित्सालय में कार्यरत तकनीकी और गैर तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया था जिसके तहत 16, 22, 28 व 29 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया |
डॉ शरण ने बताया कि शुक्रवार को महिला चिकित्सालय डीडीयू में 46 लोगों को लगा टीका, सीएचसी भोगवारा में 48 लोगों को लगा टीका ,पीएचसी नियामताबाद में 48 लोगों को लगा टीका,पीएचसी बरहनी में 82 लोगों को किया गया प्रतिरक्षीत,सी एच सी नौगढ में 79 लोगों को लगा टीका, पीएचसी चकिया में 15 लोगों को लगा टीका ,डिस्ट्रिक कॉमबैड हॉस्पिटल चकिया में 35 लोगों को लगा टीका, पंडित कमला पति कैम्पस चंदौली 59 लोगों को लगा टीका , पीएचसी चंदौली में 47 लोंगो को लगा टीका , व पी एचसी सहबगंज में 45 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया ।
साथ ही प्रथम टीकाकरण में छुटे हुए 110 लोंगो का टीकाकरण किया गया
महिला चिकित्सालय डी डी यू 1 व्यक्ति को लगा टीका, साथ ही सीएचसी भोग्वरा में 1 व्यक्ति को किया प्रतिरक्षीत, पीएचसी नियामताबद में 21 लोगों को लगा टीका,पीएचसी चहनियां में 17 लोगों को लगा टीका,सकलडीहा सीएचसी पर 29 लोगो को लगा टिका,साथ ही पीएचसी बरहनी में 8 लोगों को लगा टीका,सीएचसी धानापूर में 12 लोगों को लगा टीका,पीएचसी चकिया 1 व्यक्ति को लगा टीका,पंडित कमला पति कैंपस में 11 लोगों को लगा टीका,पीएचसी साहबगंज 9 लोगों को लगा टीका।