चंदौली: दिव्यांग सप्ताह पूरे उत्तरप्रदेश में अपने अपने तरह से मनाया जा रहा जिसमें दिव्यांगों के लिये उनके सम्मान और उनके कर्तव्यों के लिये समय समय पर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं यह वह लोग है जो भगवान ईश्वर को सबसे प्यारे होते दिव्यांग होना अभिशाप नही और न ही इनलोगो से किसी प्रकार की अनैतिक व्यवहार करनी चाहिये\
शायद इसी लिये चन्दौली जनपद के अलीनगर में विश्व दिव्यांग सप्ताह मनाया गया और बताया गया कि समाज मे हर वर्ग जैसे लोगों को जो सहायता जो दृष्टि होती वह दिव्यांग जनों के लिए भी हो! अलीनगर में प्रशिक्षण केंद्र सम्मान शिक्षण विद्यालय में दिव्यांग सप्ताह का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्र ने शिरकत किया व बच्चों की हौसला अफजाई व कुछ विशेष सम्मान भी दिया व उनकी सराहना की.आयोजक समिति ने भी राजभाषा अधिकारी का सम्मान किया\
रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल IBN24X7NEWS चंदौली, मिर्जापुर