ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली से है, जहां सपा के हाईकमान से मिले निर्देशों के पश्चात जनपद में किसान बिल के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने की सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं की रणनीति बेमानी साबित हुई।
ऐसा नहीं कि जनपद की सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल में कमी देखने को मिली, न कि सपा अध्यक्ष सत्य नारायण राजभर की हुंकार कि जनपद के प्रत्येक तहसील में सपा नेता के नेतृत्व में रैली निकाली जाएगी – सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश-खरोश के साथ ट्रैक्टर रैली निकालने की कोशिश की लेकिन चौकन्नी पुलिस ने उन्हें रास्ते मे ही रोक लिया।
दिग्गज सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने चौकस प्रशासन को धता बताते हुए अपने निवास स्थल माधोपुर से ट्रैक्टर रैली निकाली लेकिन रास्ते मे पुलिस बल ने उनके काफिले को रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं सैयदराजा विधानसभा के अंतर्गत ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव को पुलिस ने जमानियां मोड़ पर रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया।
चकिया में युवा नेता रामाधार जोसेफ के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं की ट्रैक्टर रैली को प्रशासन द्वारा गांव में ही रोक दिया गया। साथ ही सपा के युवा नेता रमेश यादव के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली को भी सदर कोतवाली पुलिस ने नवही पूल पर ही रोक दिया।
शाहबगंज में सपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा निकली गई रैली को भी पुलिस ने रोक दिया। जिस दौरान सपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सूबे की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस की इस घेराबंदी के बीच सपा नेताओं व पुलिसकर्मियों में थोड़ी नोकझोंक भी हुई लेकिन चौकन्नी प्रशासन के आगे किसी की न चली।