ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद में क़ानून-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा लगातार व्याप्त खामियों को दूर करने के मद्देनजर अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर एसपी का काफिला जनपद के चकिया, चकरघट्टा थाने एवं चन्द्रप्रभा चौकी पर औचक निरीक्षण करने पहुंचा। इस दौरान एसपी अमित कुमार द्वारा थाना परिसर, बैरक, भोजनालय एवं अभिलेखो की गहनता से जांच किया गया। इस दौरान चकिया कोतवाली में खराब आरओ मशीन के बाबत थाना प्रभारी को डांट भी पिलाई और जल्द इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण क्रम में सर्वप्रथम एसपी ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। एवं अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर थाना प्रभारी को फटकार लगाई। चकिया थाना प्रभारी रहमततुल्लाह खां से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के क्रम में चकिया होते हुए एसपी चकरघट्टा एवं नौगढ़ थाने पहुंचे। इस दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,बन्दीगृह, अभिलेखों, सीसीटीएनएस,शस्त्रागार, मालखाना, भोजनालय एवं बैरक आदि का निरीक्षण किया। नौगढ़ एवं चकरघट्टा थाना प्रभारी को अधुरें अभिलेख मिलने पर फटकार लगाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वांछितों एवं हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखने, थाना परिसर की साफ-सफाई एवं बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इस औचक निरीक्षण के दौरान एसपी ने महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार के निर्देश सम्बंधित थाना प्रभारियों को दिए।