रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS
जनपद चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार गांव में सोमवार को घरेलू विवाद में शिक्षक कमलेश सिंह (45 वर्ष) ने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में परिजन उन्हें वाराणसी ले गए जहां उनकी मौत की सूचना आ रही है। जानकारी मिलते ही बबुरी थानाध्यक्ष विनोद यादव मौके पर पहुंचकर मामले और इस आत्मघाती कदम उठाए जाने के कारणो की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार गांव निवासी कमलेश यादव का आपसी पारिवारिक मामले में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। वह घर पर खेती बाड़ी का कार्य करते थे। आपसी झगड़े के दौरान ही कोई बात उन्हें इस कदर नागवार गुजरी कि अवैध असलहे से खुद के सिर में गोली मार ली। घटना के बाद परिजन सन्न रह गए। आनन फानन में लहूलुहान कमलेश यादव को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। परिजन अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि कमलेश सम्पन्न किसान थे और निजी स्कूल में शिक्षक भी थे। मृतक के दो बच्चे हैं।