ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली के स्थानीय जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से है। जहां नई दिल्ली से ओडिशा के भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी सीआईएसएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भटिंडा पंजाब निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी और 14 वर्षीय किशोरी बेटी के साथ भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 9 के बर्थ नंबर 41 और 42 पर सवार होकर नई दिल्ली से ओडिशा कि यात्रा कर रहा था। उसके बगल की सीट पर एनटीपीसी ददरी गाजियाबाद में सीआईएसएफ कांस्टेबल के पद पर तैनात युवक भी यात्रा कर रहा था।
किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रेन रात दस बजे के बाद जब आगे के लिए चली तो इसी बीच कांस्टेबल ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर माता पिता की नींद खुल गई। दोनों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल की सूचना पर स्थानीय जंक्शन कि जीआरपी टीम सक्रिय हो गई।
ट्रेन रात लगभग दो बजे स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर केस प्रयागराज भेज दिया गया है।