शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के पश्चात अपराधियों पर लगाम कसने को जनपद चंदौली पुलिस सक्रियता से अभियान छेड़े हुए है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर अंतर्गत चंदासी पुलिस चौकी के समीप सोमवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में वाराणसी के टॉप टेन अपराधी अशोक यादव को धर-दबोचा। मुठभेड़ में एक गोली बदमाश के हाथ में जा लगी। अपराधी अशोक यादव के साथ मौजूद उसका अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। घटना के पश्चात घायल बदमाश को पुलिस ने स्थानीय राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी मिलते ही एसपी हेमंत कुटियाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी सनी सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिस पर धारा 307 समेत लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। हालांकि अभी अशोक का साथी कौन था। इसकी पूछताछ अशोक के स्वस्थ्य होने के बाद कि जाएगी। बता दें जनपद में पुलिस से अपराधियों की यह तीसरी मुठभेड़ है। इस मुठभेड़ में चंदासी चौकी प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह,हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS, चंदौली