दुल्हीपुर स्थानीय नव जीवन ज्योति संस्था द्वारा मंगलवार को भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती राष्ट्रीय सेवा दिवस के रूप में मनाई गई.
इस संस्था के अध्यक्ष रजनीकांत राय के निर्देश पर संस्था के लोगों ने गरीबों असहाय जरूरतमंदों को कंबल मिठाई व फल का वितरण किया जिसके तहत महावलपुर स्थित दलित बस्ती व नई बस्ती अमोघपुर में दर्जनों लोगों को कंबल बितरण किया गया।
इस दौरान संस्था के प्रभारी राकेश कांत राय ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है समाज में बगैर भेदभाव के हमें एक दूसरे के साथ सुख दुख में साथ निभा कर मानव जीवन को सार्थक बनाने की जरूरत है संस्था के उमाशंकर राय ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए ऐसे जरूरतमंदों को यह कंबल वितरण किया गया है आगे भी यह संस्था ऐसे कार्यों के लिए अग्रसर होती रहेगी इस दौरान बबलू राय अजय राय रितेश राय गुड्डू राय पुल्लू यादव आदि लोग उपस्थित रहे|
रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल IBN24X7NEWS चंदौली, मिर्जापुर