चन्दौली बॉक्सिंग एसोसिएशन(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) की राष्ट्रीय बॉक्सर नीलम सिंह चौहान का चयन खेलो इंडिया कैम्प लगभग दो महीने के लिए हरियाणा में चयन हुआ है।
चन्दौली बॉक्सिंग संघ के जिलामहासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि हरियाणा के एन बी ए सेंटर में खेलो इंडिया का कैम्प हरियाणा में कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुका था जिसकी लिस्ट 30 नवम्बर को तेरहवें नम्बर पर नाम अचानक मिलने के बाद यू.पी.बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रो.अनिल मिश्रा द्वारा हरियाणा कोच गुरदीप सिंह से वार्तालाप प्रयास के बाद आज रात्रि 1 बजे हरियाणा केलिये रवाना हुई।
चन्दौली बॉक्सिंग संघ के सचिव व बॉक्सिंग एकेडमी कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि बॉक्सर नीलम चौहान एल्बो चोट व कुछ परेशानियों के साथ रवाना होने से पहले कहा कि कैम्प के बाद मौका मिला तो जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने केलिये पदक दिलाने का भरोसा जताया जहाँ कोच भूपेन्द्र सिंह व गुरदीप सिंह का दिशानिर्देश मिलेगा।
बॉक्सिंग जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव,डॉ अनिल यादव,कृष्णमोहन गुप्ता,सिद्धार्थ कबीर,इलियास अहमद, लालबहादुर,प्रदीप जैसवाल,विकास राज इत्यादि पदाधिकारी व प्रताप,रोहित,सोनुपाल,नितेश,तस्मिन, पल्लवी,गुड़िया,हैप्पी इत्यादि खिलाडियों ने लगभग इस दो महीने के कैम्प केलिये शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल IBN24X7NEWS चंदौली, मिर्जापुर