Breaking News

चौपाल लगा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति करेंगी जागरूक

 

 

महिला आयोग की सदस्या/ सचिव सुनीता बंसल 17 मार्च को जनपद भ्रमण के दौरान करेंगी जनसुनवाई व जागरूकता

रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर

बलरामपुर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या/सचिव श्रीमती सुनीता बंसल द्वारा दिनांक 17 मार्च को जनपद बलरामपुर के एकदिवसीय भ्रमण के दौरान दीप नारायण सिंह महाविद्यालय तुलसीपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत पूर्वाहन 10:30 बजे महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं के साथ गोष्ठी व परिचर्चा की जाएगी। इसके उपरांत माननीय सदस्या द्वारा विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत गनवरिया के जूनियर हाई स्कूल में दोपहर 12:30 बजे से जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल लगाई जाएगी।

माननीय सदस्या द्वारा जागरूकता चौपाल में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर को जनसुनवाई एवं चौपाल कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है। जनसुनवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …