Breaking News

हितग्राहियों के घरों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करे छत्तीसगढ़ सरकार : अंकुर

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

शराब की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन का क्यों नहीं

राशन दुकान के बाहर भीड़ लगने से संक्रमण बढ़ने का खतरा

बैकुंठपुर/मनेन्द्रगढ़ – भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कोरिया अंकुर जैन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से माग किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक के माध्यम से वार्ड स्तर पर डोर टू डोर राशन पहुचाने की व्यवस्था किया जाए ताकि लोग लॉकडाउन में घर से बाहर ना निकले और कोरोना जैसे घातक बीमारी की चपेट में आने से बच सकें।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2 महीना का अतिरिक्त चावल हितग्राहियों को दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अगर लोगों को राहत देने की है तो राशन दुकान में संचालक के माध्यम से वार्ड स्तर पर डोर टू डोर छोटे मालवाहक से लोगो के घरों तक राशन पहुचाने के व्यवस्था करें ।लोगो के घरों में राशन खत्म हो चुका है और लोग राशन को लेकर काफी परेशान हैं।

 

लॉकडाउन के कारण सोसायटी से राशन घर तक लाने के लिए ऑटो-रिक्शा भी नही मिल रहा है और तेज धूप मे लाइन मे लगना पड़ रहा है, लोगों को परेशानियों को ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर राशन बांटने का व्यवस्था शासन को जल्द से जल्द करना चाहिए , जब शराब की होम डिलीवरी किया जा सकता है तो राशन का क्यों नहीं किया जा सकता है।इस तरह का सवाल भी श्री जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार से किया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विकसित भारत का रोड मैप है,भाजपा का संकल्प पत्र:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा का संकल्प पत्र मोदी सरकार के 10 साल …