संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️ विकास भवन कर्मचारी परिषद अध्यक्ष मुस्तफा खां ने मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम को बुके देकर किया सम्मानित
12/02/2021 बाराबंकी – श्रीमती मेघा रूपम आईएएस मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी को मेरठ मंडल का अपर आयुक्त पद पर प्रोन्नत होने के फलस्वरूप आज उनका विदाई सम्मान समारोह जिला प्रशासन बाराबंकी के तत्वाधान में डीआरडीए में संपन्न हुआ। इस सम्मान समारोह में जिला मजिस्ट्रेट आदर्श सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट सहित समस्त तहसील के उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद स्तर के सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे
जिसमें श्रीमती मेघा रूपम मुख्य विकास अधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई। इस विदाई सम्मान समारोह में उपस्थित जिला मजिस्ट्रेट आदर्श सिंह सहित एसडीएम साहिबान और जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रीमती मेधा रूपम द्वारा जनपद में कराए गए विकास कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। तथा विकास भवन कर्मचारी परिषद अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा संगठन की न्यायोचित मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न कर्मचारी हित में कार्य कराए।