रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
बलरामपुर- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर 25050 पुल पुलिया का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण महाअभियान का शुभारंभ वर्चुअल रूप से लखनऊ से किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों से जनप्रतिनिधिगण से संवाद किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 100 दिन के भीतर पुल पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण कर लोकार्पण कार्य जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा कराया जाना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा पुल-पुलियो के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण महाअभियान शुभारंभ कार्यक्रम को जनपद बलरामपुर में एनआईसी सभागार में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल द्वारा देखा गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बलरामपुर में रुपए 150.84 लाख की लागत से सिचाई विभाग की नहरों पर 239 पुल पुलिया जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण कार्य 100 दिन के भीतर पूर्ण किया जाएगा।
जिनका लोकार्पण माननीय जनप्रतिनिधि गण द्वारा कराया जाएगा। जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड को 100 दिन के भीतर नहरों पर पुल पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर माननीय जनप्रतिनिधिगण से लोकार्पण कराए जाने का निर्देश दिया गया
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खंड अखिलेश कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता राप्ती निर्माण खंड तुलसीपुर संतोष कुमार, प्रतिनिधि माननीय विधायक गैसड़ी अजीज, प्रतिनिधि माननीय सांसद, सहायक अभियंता गोपाल दास, अवर अभियंता पवन कुमार, हर्षित उपाध्याय, धीरेंद्र कुमार, पिंकी यादव, संतोष कुमार यादव, सोमनाथ,राहुल कुमार चौधरी व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे