Breaking News

बच्चों ने घरों पर मनाया ईद-उल-फितर का त्योहार,लोगो को घरो मे रहने कि अपील

( बलिया ) बच्चों ने भी इस साल कोरोना महामारी के बीच ईद-उल फितर का त्योहार घर पर ही मनाया।साथ ही लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की और मोबाइल एवं सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को मुबारकबाद दी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद-उल-फितर पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं हुई।दूरदराज क्षेत्रों में अगर मस्जिदों में नमाज अदा भी की गई तो शारीरिक दूरी और कोरोना के चलते जारी सावधानियों का पूरा पालन किया गया।बलिया में लोगों ने घर में रहकर ही नमाज अदा करना सबके हित में समझा। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पहले ही सभी को घरों में रहकर ही नमाज करने की हिदायत दे रखी थी।वहीं प्रशासन ने भी सामूहिक नमाज या कोई दूसरा कार्यक्रम न करने का आग्रह किया हुआ था।बाजारों में भी कोरोना के चलते कोई विशेष उत्साह नहीं देखा गया।सुबह लोगाें ने खाने पीने के सामान की खरीदारी की लेकिन किसी तरह की विशेष खरीददारी आदि संभव नहीं हो सकी।लोगाें ने बेकरी, मिठाई, फल सब्जियों, मटन, मुर्गे आदि की सुबह खरीददारी की और उसके बाद पूरा दिन परिवार के साथ ही ईद का लुत्फ उठाया।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …