Breaking News

बच्चों की सुरक्षा के लिए शुरू किए गए हिफाजत के तहत शहरवासियों को बच्चों के प्रति जागरूक किया जाएगा

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS हरियाणा, फरीदाबाद

फरीदाबाद:हरियाणा पुलिस ने बच्चों का यौन शोषण रोकने, उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हिफाजत कैंपेन लॉन्च किया है जिसके तहत लोगों को बच्चों की हिफाजत करने के लिए जागरूक किया जा रहा है | इसी के तहत बच्चों की सुरक्षा के लिए एसीपी जयपाल नोडल ऑफिसर महिला थाना ने हिफाजत एक्सप्रेस वीडियो वैन (गाड़ी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है | इस दौरान एसीपी जयपाल के अलावा महिला थाना बल्लभगढ़, एनआईटी और सेंट्रल की तीनों महिला एसएचओ मौजूद रही | हिफाजत वैन के द्वारा लोगों को बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा और बच्चों की मदद के लिए भी काम में लिया जाएगा |

आपको बताते चलें कि हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट एचएससीपीसीआर के साथ मिलकर इस कैंपेन का शुभारंभ किया था | पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा लांच की गई कंपेन हिफाजत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे बहुत ही संवेदनशील और मासूम होते हैं जो किसी की भी बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं जिसका कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति फायदा उठाकर उनका शोषण करते हैं |

 

बच्चों को इन्हीं लोगों से बचाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोगों की मदद से बच्चों के साथ होने वाले बाल अपराध को रोका जा सके और बच्चों का सही मार्गदर्शन करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके | बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग का जागरूक होना अति आवश्यक है | बच्चों के परिजनों द्वारा बच्चों को यह समझाया जाना चाहिए कि यदि उन्हें कोई गलत तरीके से छूता है तो वह चुप न रहकर इसकी शिकायत अपने परिवार के सदस्यों से करें ताकि अपराधियों को इसकी सजा दिलाई जा सके |

 

एसीपी जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिफाजत वैन के जरिए शहर की जनता को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा | हिफाजत वेन के चारों ओर बच्चों की हिफाजत के लिए स्लोगन और होल्डिंग्स लगें होंगे इसके अलावा वीडियो दिखाकर भी जागरूक किया जाएगा |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …