( बलिया )जिला के शहर के व्यापारी एवं सम्मानित लोगों ने मंडल प्रबंधक वाराणसी( उत्तरप्रदेश) को पत्रक सौंपा lसभी जिले वासियों बलिया शहर के वाराणसी, आजमगढ़ एवं हाजीपुर तक पैसेंजर ट्रेन एवं साथ ही बलिया से लखनऊ के लिए उत्सर्ग एक्सप्रेस एवं छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मांग करते हुए l तथा बलिया जिले के पड़ोसी राज्य बिहार के बक्सर जिले से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है l इसी को देखते हुए हम सभी बलिया वासी भी यह निवेदन करते हैं , कि बलिया जिले से भी ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू हो lजिसमें गरीब मजदूर एवं आम नागरिक को आसपास के जिले में आने-जाने की सुविधा ट्रेनों के द्वारा प्राप्त हो !कि प्राइवेट गाड़ियों में सफर करने की फिजूलखर्ची से मुक्ति मिल सके lप्रार्थी – विकास सर्राफ वैश्य , सागर सिंह नागेंद्र जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (उत्तर प्रदेश), मनीष कुमार नगर उपाध्यक्ष हिंदू जागरण , छोटू लाल वर्मा (व्यापारी) , राजीव वर्मा , बबलू वर्मा, कृष्णा वर्मा , संजीव कुमार जिला महामंत्री स्वर्णकार संघ जनपद (बलिया), तारकेश्वर वर्मा , काशीनाथ वर्मा , सo श्रवण सिंह नगर मंत्री भाजपा, शिव कुमार वर्मा आदि सम्मानित लोग मौजूद थे ।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया