रिपोर्ट अनुराग चौधरी ibn24x7news मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के मेन चौराहे पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने चलाया अवैध रूप से खड़ी रोडवेज व प्राइवेट वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान व काटे चालान
खतौली चौराहे पर अक्सर रोडवेज व प्राइवेट गाड़ियां खड़ी रहती है जिनके कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता है तथा जाम की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है हाल ही में कई दिन पूर्व एक रोडवेज गाड़ी ने चौराहे पर खड़ी कई गाड़ियों को अपना शिकार बनाया था जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया था बस वालों व प्राइवेट गाड़ियों की यह मनमानी अक्सर यहां पर चलती रहती है लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं कुछ पुलिसकर्मी चौराहे पर खड़े ड्यूटी भी देते हैं|
लेकिन इस जाम से वह भी त्रस्त रहते हैं तथा आमजन इस जाम का शिकार रहता है सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी आ गए व जाम को देखकर उनको भी गुस्सा आ गया और उन्होंने अवैध रूप से खड़ी रोडवेज एवं प्राइवेट गाड़ियों के चालान काटे तथा हिदायत दी कि भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करते हुए गाड़ियों को लगाएं आज सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह को स्वंम एहसास हुआ कि यह गाड़ियां अक्सर जनता के लिए मार्ग अवरुद्ध कर परेशानी का सबब बनती हैं यह हाल स्वंम सीओ खतौली ने देख कर कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ा ओर जब कि आमजन रोज से जूझता है!