Breaking News

महिला अपराधों के त्वरित निराकारण/रोकथाम हेतु समन्वय बैठक सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

आज दिनांक 24.03.2021 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार महिला अपराध के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री एम0एल0सोलंकी, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के अतिरिक्त सीएमएचओ, महिला सशक्तिकरण अधिकारी, चाईल्ड लाईन के सदस्य, सीडब्ल्यूसी, एनजीओ एवं समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, समस्त महिला डेस्क प्रभारी उपस्थित रहें। उक्त बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अपराधों के त्वरित निराकरण एवं नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी पर विशेष बल दिया गया तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं से इस संबंध में सहयोग करने तथा प्राप्त जानकारी को पुलिस के साथ साझा करने की बात कही गई। चाईल्ड लाईन एवं सीडब्ल्यूसी को और व्यापक कार्य करने पर बल दिया गया। रेल्वे चाईल्ड लाईन, ड्रग एडिक्ट सेन्टर बनाने की भी बात की गई। थानों पर महिला फरियादी की शिकायतें संबेदनशीलता के साथ सुनी जाये एवं समस्त महिला डेस्क प्रभारी इसका पालन करें।
इस आशय की बात जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा कहीं गई। महिला संबंधी समस्त अपराधों में विधिक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त महिला डेस्क प्रभारियों को दिए गए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …