Breaking News

एसईसीएल में कोयला रेक लोडिंग की रफ्तार हुई तेज

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

बिलासपुर- रेल रेक के जरिए कोयले के परिवहन में एसईसीएल ने नई रफ्तार पकडी है। 19 मार्च 2021 को एसईसीएल में 72 रेक की लोडिंग हुई जो कि एसईसीएल के इतिहास में एक दिन में की गयी सर्वाधिक लोडिंग है। मुख्यालय सूत्रों के अनुसार इसी दिन एसईसीएल का कोयला डिस्पेच 5.38 लाख टन से अधिक रहा।

मार्च महीने में अब तक दैनिक आधार पर प्रतिदिन 56 रैक की लोडिंग हुई है जो कि इस वित्तीय वर्ष में औसत मासिक रेक लोडिंग के आँकड़ों के हिसाब से सर्वाधिक है। यह भी बताया गया है कि वार्षिक आधार पर एसईसीएल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन लगभग 10 रेक कोयले की लोडिंग अधिक हुई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष दैनिक औसत 35.5 रैक प्रतिदिन का था जो कि इस वर्ष बढ़कर 45.6 रैक प्रतिदिन पहुँच चुका है। ज्ञात हो कि उक्त दिवस को एसईसीएल ने 4 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादित किया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …