Breaking News

जन राय पेट्रोल पंप पर एकत्रित हो-फुन्देलाल सिंह

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

अनूपपुर – पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 11 जून 2021 को राय पेट्रोल पंप पटोरा टोला अनूपपुर में आयोजित किया गया है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर जिले भर के कांग्रेश जन महंगाई को लेकर आज घमासान करेंगे।उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से अपील की है कि 12.30 पर राय पेट्रोल पंप पर सभी लोग कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाकर मास्क का प्रयोग करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग ले।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ देशभर में आज 11 जून 2021 को पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेश एक दिन का धरना प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा कि आयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दामों में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है वहीं पर डीजल के दाम 25 से 28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं।उन्होंने कहा कि जून माह में पेट्रोल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है जबकि डीजल 1.32 रुपए महंगा हुआ है।

 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि इस साल 5 राज्यों में चुनाव नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में तेजी शुरू हुई थी।4 मई के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में पांचवी बार वृद्धि हुई है इस दौरान पेट्रोल का दाम 5.15 रुपए और डीजल का दाम 5.74 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है।तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिन के भावों के औसत के आधार पर रोजाना घरेलू बाजार में दाम तय कर रही हैं।पूरे भारत में अनूपपुर जिले में तेलों के भाव सातवें आसमान पर है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जिले भर के कांग्रेस जनों से, कांग्रेस पदाधिकारियों से, कांग्रेश के सभी प्रकोष्ठ से एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर आज 11 जून 2021 को राय पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …