संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
16/02/2021 मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नेवरा में एन पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री अब्बास अली जेदी उर्फ रुश्दी मिया, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गंगा यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री निशात अली खां ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक रुश्दी मिया ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करता है।
खेल से युवा प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। जो अपने व अपने गांव का नाम रोशन करती हैं। खेल के द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ता है। और वह अपने लक्ष्य पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है। तभी वह मंज़िल को पाता है। ब्लॉक प्रमुख श्री निशात अली ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना चाहिए जिससे वे हमेशा स्वस्थ्य रह सके। और उनका मनोबल बढ़े, उन्होंने एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक व कमेटी के सदस्यों की जम कर तारीफ करते हुए सभी को धन्यवाद् दिया। एन पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पुराय वर्सेस मलिक जादा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जिसमे टास जीतकर पुराए ने मलिक जादा नेवरा को बैटिंग करने का न्यौता दिया। 12 ओवर खेलकर मलिक जादा नेवरा की टीम ने 146 रन बनाए, जवाब में पुराए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में सिर्फ 121 रन बना सकी। और इस मैच की उपविजेता बनी। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच अदनान रहे। जिन्हे रेंजर साइकिल मिली। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों तक आंखो देखा हाल सुनाने की जिम्मेदारी बखूबी शिव मूर्ति यादव ने संभाली। आए हुए क्रिकेट प्रेमियों को कमेटी की ओर से धन्यवाद् आभार व्यक्त किया।