नदी में डूबते युवक को जल पुलिस ने बचाया
एक व्यक्ति जो मानसिक रुप से परेशान था व सरयू नदी में नए पुल से कूद गया जिसे जल पुलिस अयोध्या के द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए नदी में कूदकर सकुशल बाहर निकाला गया,मौजूद लोगो द्वारा इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रसंसा की गई।