उत्तर प्रदेश। बहराइच। ( आई0बी0एन0 न्यूज़) बहराइच के तहसील कैसरगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा कटका मरौठा में गुप्त हवालों से पता चला है कि योगी सरकार में प्रधानों द्वारा विकास कार्य के नाम पर खूब जनता को लूटने के साथ-साथ कमीशन खोरी की गई जिससे ग्राम सभा कटका मरौठा की जनता में काफी आक्रोश फैला हुआ है I
लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि जो भी प्रधान की कुर्सी पा जाता है वह अपने आप को भगवान समझता है उसको यह पता नहीं है कि सिर्फ और सिर्फ 5 सालों के लिए खुशी होती है उसके बाद जब चुनाव दोबारा होता है तो असली औकात पता चलती है बस्ता जमा हो जाने के बाद जनता देखने तक नहीं जाती है कि आप कहां हैं कौन हैं क्योंकि जनता जनार्दन है भगवान है जिसको चाहे आसमान पर बैठा दें जिसको चाहे नीचे हमेशा हमेशा के लिए गिरा दे हमारे जिला क्राइम संवाददाता निशान्त मौर्या ग्राम सभा का भ्रमण कर जनता से जानकारी लिया तो जनता की यही आवाज एक तरफा उठकर सामने आई है की आपकी ग्राम प्रधान बदल कर नया ग्राम प्रधान हम चुनेंगे वह ग्राम प्रधान और जनता के बीच में सुख दुख बांट कर मदद करने वाले पत्रकार निशान्त मौर्या को बनाना है जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके क्योंकि निशान्त मौर्या हर समय 24 घंटे किसी की कोई भी समस्या हो सूचना पाते ही आनन फानन मौके पर पहुंच जाते हैं और तन मन धन से उसका निस्तारण करते।