रायबरेली – कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में संत कंवर राम इंटर कॉलेज रतापुर में चल रहे 10 दिवसीय कराटे शिविर का समापन किया गया । जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामानंद शुक्ला एवं कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान किए और इसी के साथ साथ प्रगति पुरम स्थित सृजन प्रशिक्षण केंद्र निकट साईं मंदिर में कराटे क्लास का आयोजन भी किया गया । जिसमें यह छात्र-छात्राएं आगे की ट्रेनिंग कर सकें ।
इस दौरान बच्चों ने 10 दिवसीय ट्रेनिंग के उपरांत जो प्रशिक्षण लिया उसका कौशल भी दिखलाया गया और कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे जिससे कि छात्र एवं छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सीखने को मिले । इस अवसर पर प्रशिक्षक शिवा सोनकर , महिला प्रशिक्षक रितिका गुप्ता एवं दिलशाद अध्यापक संतोष श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा, मोहम्मद जुनैद, गिरजा शंकर, मीनू शुक्ला , अरशद खान, देवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे|
रिपोर्ट अंजनी कुमार ibn24x7news रायबरेली