ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश
राजनगर – आज महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया था महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।बापू की पुण्यतिथि पर राजनगर मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पुल्लू दुबे,ग्रिजेश श्रीवास्तव,अश्वनी यादव,राजू श्रीवास्तव,इमरान अंसारी,मंजीत भारती,घनश्याम यादव,मुकेश राजभर,इमरान खान,मकसुद आलम ,पिंटू सिंह,दाऊ,ब्रिजेश, यंशवंत सिंह सहित कांग्रेस युथ एवं कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।