रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
कांग्रेसियों ने कुष्ठ सेवा आश्रम रतापुर , आई.टी.आई बृद्धाश्रम व तिलक भवन में किया भोजन वितरण , अस्पतालों में किया फल वितरण
रायबरेली । जिला व शहर कांग्रेस कमेटी रायबरेली ने माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर सुनील कुमार व राशिद अंसारी द्वारा कुष्ठ सेवा आश्रम रतापुर में को भोजन वितरण, मो0 शकील (मुन्ना घोसी) व हाजी उस्मान द्वारा घोसियाना बस्ती में गरीबो को तहरी भोज वितरण, आचार्य वीरेन्द्र चौधरी द्वारा आई.टी.आई बृद्धाश्रम में भोजन तिवरण, जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली द्वारा तिलक भवन में गरीबों को भोजन वितरण करने के उपरान्त बछरावां, महराजगंज, शिवगढ़, अमावां, हरचन्दपुर खीरों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को फल तिवरण किया गया ।
साथ ही राही, सतांव, ऊंचाहार, दीनशाहगौरा, जगतपुर, रोहनिया, लालगंज, डलमऊ, सरेनी के ब्लाकों में गरीबो को भोजन वितरण किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने सांसद जी को दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि रायबरेली जनपद को अपना परिवार मानती है, यही कारण है कि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार मे बड़ी संख्या में विकास कार्य हुये जो अपने आप मे एक कीर्तिमान है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने सांसद जी को लम्बी आयु की कामना करते हुए उन्हें त्याग और बलिदान की मूर्ति बताया।
इस अवसर पद्मधर सिंह, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, अजीत सिंह, नौशाद खतीब, सुरेश त्रिवेदी, वीरेन्द्र यादव, आर.के.सिंह, घनश्याम शुक्ला, आलोक विक्रम यादव, यशपाल भारती, सुमित्रा रावत, राजकुमार दीक्षित, अनवर पठान, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती शैलजा सिंह, शशिकांत शुक्ला, अजय शर्मा, सूर्य कुमार बाजपेई, आशीष द्विवेदी, अल्का सिंह राजपूत, अनवर खान, मीशम नकवी, मोहित सिंह, शिवम सिंह, महबीन बानो, अमित मिश्रा, कामतानाथ सिंह, हरिशंकर त्यागी, अखिलेश मिश्रा, कन्हैयालाल सोनकर, रूपेश कुमार, अनिल प्रजापति, इशरार अहमद, गोपाल चौधरी, राधेश्याम चौधरी, सर्वोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद पाण्डेय, सोनू खान, हाजी उस्मान, जय नरायण मिश्रा, सै.अरशद रूपेन्द्र सिंह, राशिद अंसारी, सलमान, अजीजुल हसन, शादाब खान, इन्द्र कुमार वर्मा, मो.हुसैन, मो0 आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।