संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – थाना पटरंगा क्षेत्र में कार्यरत एक कांस्टेबल को बेच लगाकर हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति किया गया।
जानकारी के मुताबिक सीओ सर्किल रूदौली क्षेत्र के पटरंगा थाना में सगीर अहमद कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी लगन एवं ईमानदारी को देखकर डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशानुसार पटरंगा थाना प्रभारी आर. के.राणा ने उन्हें बेच लगाकर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति किया।सगीर अहमद के हेड कांस्टेबल पर पदोन्नति से पटरंगा थाना के समस्त कांस्टेबल कर्मचारियों ने हेड का0 के पद पर प्रोन्नत होने पर सगीर अहमद को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर बधाई दी।इस अवसर थानाध्यक्ष पटरंगाआर.के.राणा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक राम खेलाड़ी,गुलाम रसूल,सुनील कुमार,हरिवंश यादव,सुधीर कुमार,पंकज कुमार सिंह सहित थाने के समस्त उपनिरीक्षक व कांस्टेबल उपस्थित रहे।