Breaking News

बिजली के लाखों के ठेके और कर्मचारी करे जान पर खेलकर काम

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बिगोद— कस्बे के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में हर माह लाखों रुपए के ठेके हैं लेकिन सुविधाओं को कर्मचारी तरस रहे कस्बे के निगम के अंतर्गत दो एफआरटीम कार्य कर रही है। इसका मासिक वित्तीय भार करीब चार लाख रुपए है। अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ इकाई के अध्यक्ष राजकुमार मीणा एवं डिस्कॉम कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जोशी ने बताया कि एफआरटी जैसे निजी करण जनता एवं निगम हित में नहीं है अजमेर डिस्कॉम मै एफआरटी के नाम लगभग पांच करोड़ रुपए का मासिक भुगतान किया जाता है जो कि अनावश्यक विद्या बार है इसको डिस्कॉम को बंद करना चाहिए ।

भर्तियां करनी चाहिए ।एफआरटी के सभी कार्य निगम कर्मचारी द्वारा करवाए जाने चाहिए अभी वर्तमान में ऐफआरटी के कर्मचारियों ने कार्य बंद कर रखा है इसके चलते निगम के कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है 2 दिन से तेज अंधड़ और बारिश बारिश के चलते क्षेत्र में कहीं जगह बिजली फाल्ट होने की समस्या हो रही है किसको निगम कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण पूरा कर रहे हैं। (फोटो कैप्शन- बीगोद में लकड़ी की मदद से फाल्ट निकालता कर्मचारी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …