27 से 31 दिसंबर 2019 राष्ट्रीय स्तर पर त्रिवेंद्रम केरल में बिहार से अन्य चयनित बाल वैज्ञानिकों के साथ बगहा की छात्रा करेगी प्रतिनिधित्व।
बगहा:-27वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 की स्टेट अवार्ड में सहकारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पठकौली की छात्रा खुशबू कुमारी ने शिक्षिका डॉ० रहमत यास्मीन के मार्गदर्शन में अपनी परियोजना पाइला (घोंघा ) पर आधारित द्वारा पश्चिम चंपारण ज़िले का प्रतिनिधित्व की।वही छात्रा खुशबू कुमारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर त्रिवेंद्रम केरल में हुआ हैं। जो अब 27 से 31 दिसंबर 2019 राष्ट्रीय स्तर पर त्रिवेंद्रम केरल में बिहार से अन्य चयनित बाल वैज्ञानिकों के साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी । खुशबू कुमारी के चयन होने से जिले सहित बगहा का मान बढ़ाया हैं।
उक्त बातें क्षेत्रीय /ज़िला समन्यवयक प्रमोद पॉल सिन्हा ने बताया ।वही छात्रा खुशबू कुमारी के चयन पर मुनींद्र कुमार झा , बृजेश कुमार , डॉ० मुकेश राय ,डॉ० शैलेन्द्र अमोघ आदि विज्ञान में रुचि रखने वाले शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है । वही सहकारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी का चयन 22 से 24 नवंबर तारामंडल पटना में साइंस फ़ॉर सोसाइटी ,बी ०सी०एस०टी० बिहार तथा एस०सी०ई०आ०टी० बिहार के तत्वाधान में चयनित 50 स्टेट अवार्डों में से चयनित की गई ।वही विगत 8 से 10 नवंबर को मधुबनी में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होकर गौरवान्वित की हुई थी।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा