रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय IBN NEWS वाराणसी
सुरक्षा के लिए पुलिस बल की चौकस व्यवस्था
हरहुआ। पंचकोसी तीर्थ धाम के तीसरे पड़ाव स्थल पर अगहन छठ पर लगने वाला लोटा-भंटा मेला इस वर्ष कोरोना के चलते स्नानार्थियों की भीड़ कम रही। सुरक्षा के लिए पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती रही। इस वर्ष पिछले माह की अपेक्षा दुकानें कम रही। स्नानार्थी सुबह 5 बजे स्नान कर मन्दिर में मत्था टेका इसके बाद बाग-बगीचों ,धर्मशालाओं में अहरा लगाकर बाटी चोखा लगाकर रामेश्वर महादेव को चढ़ाकर प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर के पुजारी अन्नू तिवारी के अनुसार इस वर्ष कोरोना के चलते भीड़ नही हुई।
इससे शांति पूर्ण माहौल में मेला सम्पन्न हुआ।कल भी मेला लगने की आशंका जताई। किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई। एस पी ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह, एस डीएम राजातालाब मडीकन्दन ए,तहसीलदार राजातालाब नीलम उपाध्याय,सी0 ओ 0 सदर राजेश मिश्रा, सी ओ बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह,एस ओ जंसा सतीश सिंह, प्रशिक्षु/थानाध्यक्ष बड़ागांव (आई पी एस) सागर जैन, एस0ओ0 बड़ागांव मुरलीधर , चौकी प्रभारी रामेश्वर मो0 शाबान,प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव इंद्रजीत, डॉ0 युवराज सिंह, रजनीश सिंह, एएनएम सुनीता कुमारी,सुशीला, राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद सहित कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।