Breaking News

सिसवा ब्लॉक में हुए भ्रष्टाचार की हो जांच

सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्रामसभाओ में जम कर भ्रष्टाचार हुआ है यहां ब्लाक के द्वारा हो रहे विकास कार्यो के अंतर्गत जो भी कार्य हुए है उनमें कार्ययोजना के विपरीत कम कार्य करा कर उनका भुगतान हुआ है , यहां के तीन  चर्चित सेक्रेटरीयो के ग्रामसभाओं में तो जम कर पैसे का बंदरबाट हुआ है। शिकायत कर्ता अमरेंद्र कुमार मल्ल ने आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि इस ब्लाक के सभी ग्रामो में कूड़ादान लगाने के नाम पर लाखों  लाखो रुपये का खेल हुआ है।

काऊ सेड पशुपालन के नाम पर सिसवा ब्लाक के जिन जिन ग्राम सभाओं में पेमेंट हुआ है उसमें से सेक्रेटरी की मदद से अधिकतर लोगों ने तो सेड ही नही लगवाया है। सभी  ग्राम सभाओं में  कागज में 100 प्रतिशत मनरेगा से कार्य हुए है किन्तु हकीकत में 50 प्रतिशत भी नही हुआ है, इंटरलॉकिंग कार्यो में तो गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाते हुए मानक से कम कार्य कराया गया है  जिसकी जांच होती ही नही है, शवदाहगृह हेतु  लाखो रुपये आये थे कार्य कराने के लिये किन्तु कही मानक के अनुसार कार्य नही हुआ और कई जगह तो अभी अधूरा है। उक्त आरोप लगाते हुए अमरेन्द्र कुमार मल्ल  का कहना है कि यदि सही तरीके से ईमानदार अधिकारीयो के द्वारा सिसवा ब्लाक की स्थलीय व अभिलेखी जांच कराई जाए तो यहां भी भ्रष्टाचार का गढ़ दिखाई देगा।

फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …