अहरौरा/मीरजापुर जमुई मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे एसआई चंद्रशेखर यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल सीताराम यादव,जावेद खां, कुलदीप यादव के साथ गस्त/चेकिंग में मामूर थे कि तभी बिना नम्बर के एक वाहन दिखाई देख हमराहियों ने पिकअप को रोकने के लिए इशारा किया परंतु पिकअप चालक ने वाहन को तेज गति से भागने लगा l उसी दौरान पुलिस ने वाहन की पीछा किया तो चालक ने अहरौरा में स्थित एकली गांव के पास पिकअप छोड़कर चालक भाग निकला l वही एसआई चंद्रशेखर यादव ने जब पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में 6 राशि गोवंश बरामद करके पिकअप को पुलिस थाने ले आई l क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 6 राशि गोवंश तीन बछिया, तीन गाय को पुलिस बरामद कर स्थानीय थाना में गोवध निवारण व पशु क्रूरता का मुकदमा पंजीकृत कर चालक को खोजबीन करने में जुट गए l

