आज दिनांक 25 जनवरी को 11वीं मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा संचालित सीएससी केन्द्रो पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएससी केन्द्रो पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के उपस्थिति में मतदाताओं द्वारा मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया साथ ही साथ जिला चुनाव कार्यालय द्वारा जिले स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जिला बलिया के सीएससी जिला प्रबन्धक श्री अजय कुमार दुबे और ज़िलाप्रबंधक श्री ऋषिकेश सिंह ने बताया कि जिले में कुल निर्वाचन सक्रिय केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नागरिको ने मतदान हेतु शपथ ली। जिला प्रबन्धक ने बताया कि चुनाव आयोग से सम्बंधित सभी सेवाएं सीएससी केन्द्रो के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे ग्रामीण जनता अपने ग्राम पंचायत में मतदाता पहचान पत्र संबंधित सभी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया