जाम के झाम से जिले में चारों तरफ त्राहिमाम मच गया। निगोही रोजा और सिधौली में दिन लोग जाम से जूझते रहे। पुलिस जाम खुलवाने के काफी प्रयास किए।
जाम के झाम से जिले में चारों तरफ त्राहिमाम मच गया। निगोही, रोजा और सिधौली में दिन लोग जाम से जूझते रहे। पुलिस जाम खुलवाने के काफी प्रयास किए। जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा।
संवाद सूत्र, निगोही: डालमिया चीनी मिल शुरू हो चुकी है। जिसकी वजह से गन्ने से भरी टैक्टर-ट्रॉलियां मिल की तरफ बड़ी संख्या जा रही हैं।
शुक्रवार दोपहर पीलीभीत स्टेट हाईवे पर जल्दबाजी में निकले के चक्कर में कैमुआ पुल पर जाम लग गया। पुल के संकरा होने की वजह से एक-एक तरफ से वाहनों को निकाला जाता है, लेकिन कुछ लोग दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को देखते हुए अपना वाहन लेकर घुस गए।
जिसकी वजह से जाम देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। पुल के दोनों तरफ करीब पांच किमी मीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। देर शाम तक पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास करती रही है, लेकिन वाहनों के उल्टे सीधे घुसे होने की वजह से काफी देर बाद पुलिस जाम पर नियंत्रण कर पाई। जाम खुलने के लोगों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार ibn24x7news शाहजहांपुर