रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत

दोस्त के साथ उसके रिश्तेदार के फार्म हाउस पर गए एक युवक का शव बंडा हाइवे के किनारे पड़ा मिला। युवक की बाइक और जूते आदि सामान शव से काफी दूर से बरामद हुआ। जानकारी लगते ही युवक के परिजन और दोस्तों ने कोतवाली में हंगामा काटा। पुलिस ने देर रात युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने दो दोस्तों के खिलाफ हत्या करने के आरोप की तहरीर पूरनपुर कोतवाली में दी है।
पुलिस ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठाया है। नगर के मोहल्ला गनेशगंज के रहने वाले अरमान कोड़ा (25) पुत्र अनिल कोड़ा की राजन टाकीज गली में घर और वर्कशाप है। सोमवार को अरमान दोस्तों के साथ उसके गांव दिलीपुर इटौरिया में किसी काम से गया था। देर रात वह दोस्तों के साथ बाइक से बापस घर आ रहा था। रात करीब नौ बजे अरमान का शव पूरनपुर बंडा हाइवे पर शहबाजपुर गुरुद्वारा के पास पड़े होने की जानकारी पुलिस को लगी। उसकी बाइक शव से काफी दूर पड़ी हुई थी।
सिर में चोटों के निशान भी थे। डायल सौ की टीम उसे पूरनपुर सीएचसी ले आई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मौत की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। परिजनों के अलावा दर्जनों लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ने सड़क हादसे में अरमान की मौत चोट लगने के कारण होना बताया। जबकि सड़क हादसे की बात परिजनों के गले नहीं उतर रही थी। दर्जनों लोग एक साथ कोतवाली पहुंचे और हत्या किए जाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने देर रात शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रात में ही अरमान के साथ गए दो दोस्तों को उठा लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अरमान के तीन भाई बहन थे। इसमें बड़ा भाई शक्ति कमार उर्फ राहुल बरेली में परिवार के साथ रहता है जबकि बहन की शादी हो गई है। वह घर में अपनी मां के साथ रहकर वर्कशाप का काम देखता था। अरमान की अभी शादी नहीं हुई थी।
प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों ने रुपयों के लेनदेन में अरमान की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
कोतवाल, पूरनपुर
बाइक से काफी दूर मिला जूता और चश्मा
पूरनपुर बंडा हाइवे के किनारे अरमान का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। कुछ देर बाद खाईं में बाइक मिलने से सड़क हादसे के कयास लगाए जाने लगे। अरमान के शव से काफी दूर उसके जूते और चश्मा पाया गया। इसके साथ ही लोहे की एक राड भी मौके से बरामद हुई है। मौके के हालात देखकर उसके हत्या किए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। अरमान के सिर में भी चोट के निशान बताए जा रहे हैं।