Breaking News

पिपराइच थाना क्षेत्र के चिलबिलवा में जानलेवा खूनी संघर्ष।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

 

गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के  चिलबिलवा टोला नर्सली के रहने वाली अनीता देवी को दिनांक 4 मई 2021को लगभग 1:00 बजे दिन में पुरानी रंजिश को लेकर एवं 1लाख बनारसी से मंगाने के संबंध में बनारसी,दिनेश, रामधनी सुमन, एक साथ होकर गनिता देवी के घर पहुंच कर गाली देने लगे और गाली देने से जब गनीता ने मना किया तो उन्होंने लाठी-डंडों  एवं लात  मुक्का से मारना पीटना चालू कर दिया जब गनीता के पति राजकुमार उसे बचाने गए तो उन्हें भी लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे उपरोक्त इस घटना के संबंध में जब घायल व्यक्ति थाना पिपराइच को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई थाने से कार्रवाई नहीं  हुई तो  घायल व्यक्ति ने कई बार  थाने पर  गुहार लगाई जब थाने से नहीं सुनवाई हुई तो घायल व्यक्ति मजबूरन  उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर का दरवाजा खटखटाया और दरख्वास्त दिया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने पर आप चले जाओ वहाँ सुनवाई होगी। पुनः दिनांक 5 मई 2021 को  घायल व्यक्ति सुबह लगभग 7:00 बजे थाने पहुंचा तो  वहां पर रामधनी,अकलू ,और सुखिया ने घायल गनीता को  ललकारते हुए कहा कि आज इसका हाथ पैर मारकर तोड़ दो इतना सुनते ही बनारसी, दिनेश, का पुत्र रामधनी ने गनीता को दौड़ा लिया और गनीता भागकर दूसरे के घर में जाकर अपनी जान बचाई  और शोर सुनकर गनीता के पति राजकुमार जब बचाने आए तो बनारसी, दिनेश रामधनी ने ईट लाठी से सिर पर वार किया जिसमें गनीता के पति का सिर फट गया। अनीता एवं उसके पति राजकुमार थाने पर शिकायत दर्ज  करवाने  गए तो उन्हें उल्टा एवं गनीता के पति राजकुमार के शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही थाने द्वारा डॉक्टरी और मुल्हिया कराई गई  लेकिन अभी तक रामधनी पुत्र अकलू बनारसी दिनेश सुमन तथा सुखिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई थाने के द्वारा नहीं किया जा रहा है और तो और इन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक तक थाना पिपराइच द्वारा उक्त प्रकरण पर कोई करवाई नहीं किया था ।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …