मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कैम्पस में बने ट्रामा सेंटर के बाहर बलिया सीएमओ के मौत के बाद शोक सभा के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीती रात बलिया के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र पाल के मौत के बाद जिला चिकित्सालय में शोकसभा का आयोजन किया गया जहा जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, राज्यमंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला समेत विभाग के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सभी ने स्व० डॉक्टर जितेंद्र पाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके परिवार के लिए संवेदना जाहिर किया। आप को बताते चले कि बलिया के मुख्यचिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव थे जिनका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा था जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी। शोक सभा मे पहुंचे राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना है
और सरकार उनके परिवॉर के साथ खड़ा है। इस घटना को लेकर कहा कोविड-19 अभी खत्म नही हुआ ये बात लोगो को समझनी होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन जरूर आ गयी है लेकिन सभी को शतर्क रहने के साथ कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया