Breaking News

गोरखपुर पुर्दिलपुर वार्ड में 20 सीटेज सार्वजनिक सुलभ शौचालय का हुआ लोकार्पण।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। वार्ड 42 पुर्दिलपुर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण महापौर सीताराम जायसवाल के कर कमलों द्वारा पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल की विशेष उपस्थिति में स्थानीय पार्षद/पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर ने कहाँ कि प्रत्येक परिवार को शौचालय उपलब्ध कराना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है ऐसे  परिवार जिनके वहां जगह ना होने कारण शौचालय की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी ऐसे जगहों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा इसी क्रम में इस शौचालय का निर्माण कराया गया है जिससे गोलघर सिनेमा रोड के दुकानदारों व हजारो की संख्या प्रतिदिन आने वाले ग्राहकों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहाँ की स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल द्वारा वार्ड की छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार सक्रिय रहते हुए वार्ड में कार्य कराया जा रहा जो कि अच्छे जनप्रतिनिधि का उदाहरण स्वरूप है इस अवसर पर पूर्व उपसभापति व स्थानीय पार्षद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंर्तगत 20 सीटेज सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 15 लाख धनराशि की लागत से कराया गया जो कि कार्यदायी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन को संचालन हेतु दी गई है । हमारा निरंतर प्रयास है कि ऐसी सभी जगहो को चिन्हित कर नागरिकों को शौचालय उपलब्ध कराया जाए साथ ही वार्डवासियों की हर मूल सुविधाओं को ध्यान रखते हुए कार्य कराया जा रहा। लोकार्पण अवसर पर पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल, पार्षद मनु जायसवाल, उपसभापति ऋषी मोहन, अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार, अवर अभियंता अवनीश भारती, सुलभ संस्था के डिप्टी कन्ट्रोलर दिलीप मिश्रा, प्रभारी शिव कुमार झा, नवकान्त झा, दीपक जायसवाल, अमित जायसवाल, बृजेश तिवारी, राजन सिंह, कौशल्या देवी, ऊषा देवी, सरिता देवी, सरोज देवी, मंजू देवी, पारो देवी, माया देवी, सुभवती देवी, जय कुमार गुप्ता, शशांक कुमार, सनी कुमार, सुपरवाइजर छेदी लाल, रोहित चौधरी, दिवाकर कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, छोटू कुमार, महेश कुमार, राहुल प्रजापति, सन्तोष शर्मा, रतन प्रसाद, सुशील कुमार, समीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …