रिपोर्ट कंवलजीत सिंह सैनी ibn24x7news इंदौर
जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड तक की मौजूदा 40 फीट सड़क को चौड़ा कर 60 फीट किये जाने की मुहीम बुधवार सुबह से नगर निगम व प्रशासनिक अमले ने शुरू की। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कार्रवाई प्रारंभ हुई।
6 पोकलेन मशीन और 5 जेसीबी मशीन की मदद से बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। मुहीम के दौरान जयरामपुर कॉलोनी चौराहे पर स्थित एक बिल्डिंग तोड़ने का एक भाजपा नेत्री ने विरोध किया लेकिन उनकी रक नही चली।
इंदौर के पूर्व आईजी डीएस सेंगर ने पेश की मिसाल, खुद तुड़वाया अपने मकान का हिस्सा
आज नगर निगम द्वारा जयरामपुर कॉलोनी से नरसिंह बाजार चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के बाधक निर्माणों को तोड़ा गया। इसी मार्ग पर छत्रीबाग क्षेत्र में स्थित इंदौर के पूर्व एसपी रहे पूर्व एडीजी डीएस सेंगर का भी पुस्तैनी मकान है।
कार्रवाई के दौरान आज सेंगर ने अपने मकान का निर्माणाधीन सड़क जद में आ रहा हिस्सा स्वयं ही खड़े रहकर तुड़वाया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए वे पूरा सहयोग देने को तैयार है इसीलिए उन्होंने अपने मकान का हिस्सा स्वयं तोड़ लिया।