ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनसंवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी और दृढ़ विश्वास बनाए रखने के क्रम में आज दिनांक 06.02.2021 को क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव द्वारा थानाध्यक्ष जमालपुर विजय सरोज व चौकी प्रभारी शेरवां तेजबहादुर राय के साथ ग्राम भाईपुर कला, पथरौलिया, भोकरौध के पहाड़ी क्षेत्रों में सघन कांबिंग की गयी ।
सम्पूर्ण ऑपरेशनल तैयारी के साथ जमीनी कौशल का उपयोग करते हुए थाना जमालपुर पुलिस बल के साथ संदिग्ध, सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए,नक्सली गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी ।