https://youtu.be/UXJS63PrJrE
देवघर के देवीपुर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। प्राप्त खबर के अनुसार, सेप्टिक टंकी सफाई करने उतरे छह लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि राजेश बर्णवाल के घर पर सेप्टिक टंकी सफाई के क्रम में यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एक कर लोग टंकी में उतरे और वहीं बेहोश होते गए। आनन फानन में उन्हें देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है।